Breaking News

थोड़ी देर में दिल्ली स्थित मुख्यालय में बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक शुरू होगी     |   मरीन ड्राइव की ओर जाने से बचें क्रिकेट समर्थक- मुंबई पुलिस की लोगों से अपील     |   मुंबई एयरपोर्ट पर टीम इंडिया का जोरदार स्वागत, हाथ में ट्रॉफी लेकर निकले हार्दिक पंड्या     |   मुंबई पहुंची टीम इंडिया, थोड़ी देर में शुरू होगी विक्ट्री परेड     |   हेमंत सोरेन फिर बने झारखंड के सीएम, जेल से रिहाई के बाद राजभवन में ली शपथ     |  

रामनगर में फिर से खुला गर्जिया देवी का मंदिर

.उत्तराखंड के रामनगर जिले में मौजूद गर्जिया देवी मंदिर के द्वार सोमवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए।

ये मंदिर कोसी नदी के बीच में एक टीले पर मौजूद है। टीले पर मरम्मत का काम 10 मई से बंद कर दिया गया था, जिसमें 2010 में आई बाढ़ की वजह से दरारें आ गई थीं। 

चौड़ी होती दरारों से मंदिर को खतरा पैदा हो गया था और राज्य प्रशासन ने जरूरी मरम्मत के लिए इसे बंद करने का आदेश दिया था। इस मंदिर में देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचते हैं और उन्हें खुशी है कि ये फिर से खुल गया है। 

दुकानदारों का कहना है कि मंदिर बंद होने की वजह से उनके व्यवसाय को बहुत नुकसान हुआ था। अब जब फिर से मंदिर खुल गया तो उन्होंने राहत की सांस ली है। 

गर्जिया देवी को मां दुर्गा का रूप माना जाता है। रामनगर के साथ साथ दुनिया भर में इस मंदिर की बहुत मान्यता है।