Breaking News

रोमांचक T20 मुकाबले में जिम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से हराया     |   कांवड़ यात्रा को लेकर UP सरकार की बैठक, पुलिस तय करेगी डीजे की ध्वनि सीमा     |   J-K: कुलगाम में एक और एनकाउंटर, चिनिगाम गांव में गोलीबारी     |   सूरत में इमारत गिरी, 5-6 लोग बिल्डिंग में थे, रेस्क्यू अभी चल रहा है- कमिश्नर अनुपम सिंह     |   हाथरस भगदड़: देव प्रकाश मधुकर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया     |  

माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वालों को बैटरी कार सेवा लेने के लिए करने होंगे ज्यादा खर्च

जम्मू कश्मीर के कटरा में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वालों के लिए बैटरी कार सुविधा की दरों में इजाफा हो गया है।

जुलाई से कार सेवा की दरों में 27 फीसदी का इजाफा किया गया है। पहले अर्धकुवारी से भवन तक का किराया 354 रुपये था। अब इसकी दर 450 रुपये हो गई है। 

वापसी के लिए श्रद्धालुओं को 236 रुपये देने होते थे। अब उन्हें 300 रुपये देने होंगे।

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने बताया कि पहली जुलाई से सितंबर के लिए ऑनलाइन बुकिंग खुल चुकी है। ये सिर्फ बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए है। श्रद्धालु अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए ये सुविधा मुफ्त है। काउंटर से ये सुविधा सभी के लिए है, लेकिन उन्हें इसके लिए रुपये खर्च करने होंगे। 

माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वालों को बैटरी कार सेवा लेने के लिए करने होंगे ज्यादा खर्च