Breaking News

रोमांचक T20 मुकाबले में जिम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से हराया     |   कांवड़ यात्रा को लेकर UP सरकार की बैठक, पुलिस तय करेगी डीजे की ध्वनि सीमा     |   J-K: कुलगाम में एक और एनकाउंटर, चिनिगाम गांव में गोलीबारी     |   सूरत में इमारत गिरी, 5-6 लोग बिल्डिंग में थे, रेस्क्यू अभी चल रहा है- कमिश्नर अनुपम सिंह     |   हाथरस भगदड़: देव प्रकाश मधुकर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया     |  

Kanwar Yatra 2024: जल्द शुरू हो रहा सावन, जानें कब चढ़ेगा कांवड़ यात्रा का जल?

शास्त्रों के अनुसार, सावन का महीना भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा के लिए बेहद शुभ है। ऐसा माना जाता है कि इस माह में महादेव की पूजा करने से प्रभु जल्द प्रसन्न होते हैं और भगवान शिव जातक की सभी मुरादें पूरी करते हैं। सावन में कांवड़ यात्रा की परंपरा प्राचीन समय से चली आ रही है। इस दौरान शिव भक्तों में बेहद खास उत्साह देखने को मिलता है।

सावन शिवरात्रि पर ही कांवड़ यात्रा का जल चढ़ता है। पंचांग के अनुसार, सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 02 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 26 मिनट से शुरू होगी। वहीं, अगले दिन यानी 03 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 50 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में सावन शिवरात्रि व्रत अगस्त 2, 2024, शुक्रवार को किया जाएगा।