Breaking News

रोमांचक T20 मुकाबले में जिम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से हराया     |   कांवड़ यात्रा को लेकर UP सरकार की बैठक, पुलिस तय करेगी डीजे की ध्वनि सीमा     |   J-K: कुलगाम में एक और एनकाउंटर, चिनिगाम गांव में गोलीबारी     |   सूरत में इमारत गिरी, 5-6 लोग बिल्डिंग में थे, रेस्क्यू अभी चल रहा है- कमिश्नर अनुपम सिंह     |   हाथरस भगदड़: देव प्रकाश मधुकर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया     |  

Sawan 2024: सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर अर्पित करें ये चीजें

सावन में पड़ने वाले सोमवार का व्रत किया जाता है और महादेव की पूजा की जाती है। साथ ही शिवलिंग पर विशेष चीजें अर्पित की जाती है। मान्यता के अनुसार ऐसा करने से जातक को मनचाहे वर की प्राप्ति होती है और वैवाहिक जीवन सदैव खुशहाल रहता है.

  • शिवपुराण के अनुसार, शिवलिंग में जलाधारी की जगह को अशोक सुंदरी का स्थान कहा जाता है। शिवलिंग की इस जगह वाले जल को रोग वाले स्थान पर लगा लें। इसके बाद अशोक सुंदरी पर चंदन को लगाएं। माना जाता है कि ऐसा करने से जातक को सभी बीमारियों से मुक्ति मिलती है।  

  • मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए सोमवार को जल में थोड़ा सा गंगाजल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें। ऐसा माना जाता है कि इस टोटके को करने से जातक को मनचाहे वर की प्राप्ति होती है।

  • अगर आप कर्ज की समस्या से परेशान हो गए हैं, तो ऐसे में सावन सोमवार को शिव मंदिर या फिर घर पर ही महादेव की पूजा करें और जल में चावल मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करें। 

  • सावन सोमवार के दिन दूध में थोड़ा-सा केसर डालकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। इस दौरान सच्चे मन से 'ऊँ नमः शिवाय' मंत्र का जाप करें। इससे साधक को सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होती है।
  •  समस्या से मुक्ति पाने के लिए सावन सोमवार का दिन उत्तम माना जाता है। इस दिन शिवलिंग पर 11 बेलपत्र अर्पित करें। इसके पश्चात महादेव से सुख-समृद्धि में वृद्धि के लिए प्रार्थना करें। इस कार्य को करने सभी तरह की परेशानियों का अंत होता है।  

पंचांग के अनुसार, आषाढ़ पूर्णिमा 21 जुलाई को पड़ रही है। इसके अगले दिन यानी 22 जुलाई से सावन का महीना शुरू होगा। साथ ही इसका समापन 19 अगस्त 2024 को होगा। इस माह में पांच सोमवार पड़ रहे हैं।