Breaking News

रोमांचक T20 मुकाबले में जिम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से हराया     |   कांवड़ यात्रा को लेकर UP सरकार की बैठक, पुलिस तय करेगी डीजे की ध्वनि सीमा     |   J-K: कुलगाम में एक और एनकाउंटर, चिनिगाम गांव में गोलीबारी     |   सूरत में इमारत गिरी, 5-6 लोग बिल्डिंग में थे, रेस्क्यू अभी चल रहा है- कमिश्नर अनुपम सिंह     |   हाथरस भगदड़: देव प्रकाश मधुकर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया     |  

मेरठ में 4 राज्यों के अफसरों की मीटिंग, कांवड़ यात्रा को लेकर चीफ सेक्रेटरी​​​​​​​ और DGP करेंगे समीक्षा

कावड़ यात्रा को लेकर आज मेरठ में हाई लेवल मीटिंग का आयोजन किया गया। उत्तराखंड उत्तर प्रदेश और हरियाणा के अधिकारी आज बैठक में शामिल हुए। जहां पर कावड़ यात्रा के मद्दे नजर ट्रैफिक प्लान को साझा किया गया। साथ ही ट्रैफिक प्लान को फुल प्रूफ बनाने के लिए तीनों राज्यों के अधिकारियों ने मंथन किया। बैठक में कई सुझाव साझा किए गए।

इसके अलावा कावड़ को लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए। जिससे कावड़ यात्रा को सुगम और शांतिपूर्वक संपन्न कराया जा सके। खुद एडीजी मेरठ जोन ने बैठक की अगवाई की। वही 22 जुलाई से कावड़ यात्रा शुरू होगी। इसके लिए फूल प्रूफ तैयारी कर ली गई है। कावड़ यात्रा का पूरा प्लान तीनों राज्यों के साथ साझा किया गया है। 

वहीं एडीजी ने बताया कि ड्रोन और सीसीटीवी कैमरा की मदद से पूरी यात्रा पर नजर रखी जाएगी। इसके अलावा कावड़ यात्रा में कोई दुर्घटना का शिकार ना हो इसके लिए पूरे प्रबंध किए गए हैं। कावड़ यात्रा के दौरान डीजे की हाइट पर भी लगाम कसी जाएगी। ताकि कोई हादसा ना हो।