Breaking News

रोमांचक T20 मुकाबले में जिम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से हराया     |   कांवड़ यात्रा को लेकर UP सरकार की बैठक, पुलिस तय करेगी डीजे की ध्वनि सीमा     |   J-K: कुलगाम में एक और एनकाउंटर, चिनिगाम गांव में गोलीबारी     |   सूरत में इमारत गिरी, 5-6 लोग बिल्डिंग में थे, रेस्क्यू अभी चल रहा है- कमिश्नर अनुपम सिंह     |   हाथरस भगदड़: देव प्रकाश मधुकर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया     |  

मेरठ में घर लौटे तीनों लापता छात्र, पीरजन बोले- हरिद्वार घूमने गए थे, मन नहीं लगा तो वापस आ आए

मेरठ में संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हुए तीनों छात्र बुधवार देर रात घर वापस लौट आए हैं। तीनों छात्रों ने पुलिस, घरवालों को बताया कि वो घूमने के लिए हरिद्वार चले गए थे। अभी वहीं से वापस लौटे हैं। छात्रों ने बताया कि वो बस से हरिद्वार गए। वहां गंगा स्नान किया। जब तक मन लगा वो वहां रहे। अब घर लौटने का मन हुआ तो वापस बस पकड़कर लौट आए हैं।

आपको बता दें कि ये तीनों तीनों छात्र मंगलवार देर शाम बाहर खेलने की बात कहकर घर से निकले थे। इसके बाद घर नहीं लौटे। देर रात तक बच्चों के घर नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई। तो उन्होंने थाना पुलिस को बताया। बुधवार सुबह परिजन कप्तान ऑफिस पहुंचे और छात्रों को खोजकर लाने के लिए गुहार लगाई थी। 

थाना भावनपुर की जयभीमनगर कॉलोनी के रहने वाले जितेंद्र कुमार ने बताया कि उनका 13 वर्षीय पुत्र मयंक जो कक्षा 9 का छात्र है वह अपने दोस्त अंशुमन उम्र 15 साल और कक्षा 6 में पढ़ने वाले 12 वर्षीय विराट के साथ खेलने की बात कह कर मंगलवार की शाम गया था।इसके बाद से तीनों छात्र वापस नहीं लौटे जिनकी काफी तलाश की गई लेकिन कोई पता नहीं चल सका। मिसिंग छात्रों के परिजन बुधवार सुबह कप्तान दफ्तर आए परिजनों में से मयंक के मामा रवि कुमार ने बताया कि अंशुमन के माता, पिता को बच्चों के मिसिंग होने से कोई मतलब नहीं है। वो बच्चों की तलाश भी नहीं कर रहे। जबकि हम लोग और विराज के परिजन रात से ही परेशान हैं। बताया कि बच्चों के पास फोन हैं लेकिन बात नहीं हो पा रही।