Breaking News

रोमांचक T20 मुकाबले में जिम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से हराया     |   कांवड़ यात्रा को लेकर UP सरकार की बैठक, पुलिस तय करेगी डीजे की ध्वनि सीमा     |   J-K: कुलगाम में एक और एनकाउंटर, चिनिगाम गांव में गोलीबारी     |   सूरत में इमारत गिरी, 5-6 लोग बिल्डिंग में थे, रेस्क्यू अभी चल रहा है- कमिश्नर अनुपम सिंह     |   हाथरस भगदड़: देव प्रकाश मधुकर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया     |  

हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के लिए तैयारियां तेज, 22 जुलाई से शुरू होगी यात्रा

उत्तराखंड के हरिद्वार में सालाना कांवड़ यात्रा के दौरान शहर में आने वाले तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं।

कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू होने वाली है और दो अगस्त को खत्म होगी। हरिद्वार जिला प्रशासन को इस साल की कांवड़ यात्रा के दौरान शहर में पांच करोड़ से ज्यादा तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है। 
 
इस सालाना तीर्थयात्रा के दौरान लोग गंगा जल लाने के लिए दूर-दूर से हरिद्वार आते हैं और जल लेकर अपने पास के शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं।