Breaking News

दिल्ली यूनिवर्सिटी के LSR कॉलेज में बम होने की धमकी मिली     |   एक तरफ NDA, दूसरी तरफ भ्रष्टाचारियों का INDI गठबंधन: पटियाला में बोले पीएम मोदी     |   महाराष्ट्र: डोंबिवली फैक्ट्री ब्लास्ट में अब तक 4 लोगों की मौत, 30 घायल     |   अगर मेरी राज्यसभा की सीट चाहिए थी तो आराम से बोल देते: स्वाति मालीवाल     |   पंजाब: हरमिंदर सिंह जस्सी बीजेपी में शामिल हुए     |  

जीएसबी सेवा मंडल ने गणपति पंडाल के लिए 360 करोड़ रुपये का बीमा कवर खरीदा

मुंबई: गौर सारस्वत ब्राह्मण या जीएसबी मंडल को मुंबई में गणपति उत्सव मनाने वाली सबसे अमीर समितियों में से एक के तौर पर जाना जाता है। इस बार के पंडाल में भगवान गणेश की मूर्ति 300 किलोग्राम से ज्यादा चांदी और सोने के आभूषणों से सजी है।

जीएसबी मंडल के पंडाल में आने वाले श्रद्धालु हर साल दिल खोलकर बप्पा के चरणों में चढ़ावा चढ़ाते हैं। इस भी उनमें खास उत्साह दिख रहा है। जीएसबी मंडल ने पंडाल में इंतजामों की देख-रेख के लिए 3,500 से ज्यादा वॉलिंटियर तैनात किए हैं। गणेशोत्सव के दौरान इस बार भी पंडाल में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।

मुंबई के किंग्स सर्किल पर मौजूद जीएसबी मंडल ने पंडाल के लिए 360 करोड़ रुपये से ज्यादा का बीमा कवर खरीदा है। इसमें से 290 करोड़ रुपये वहां काम करने वाले पुजारियों, वॉलिंटियरों और मैनेजरों को व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर देने के लिए है। 

इसके अलावा 40 करोड़ रुपये का बीमा कवर गणपति की मूर्ति को सजाने में इस्तेमाल किए गए आभूषण के लिए है। वहीं 20 करोड़ रुपये का बीमा किसी भी हादसे या इमरजेंसी के हालात को कवर करने के लिए है।