Breaking News

महाराष्ट्र के नेताओं से मिलेंगे कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी, चुनाव तैयारियों पर होगी चर्चा     |   आज पूरे हो रहे इमरजेंसी के 50 साल, कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है बीजेपी     |   आज लोकसभा स्पीकर कैंडिडेट का प्रस्ताव रखेंगे पीएम मोदी     |   इजरायल-हमास युद्ध में अब तक 37,626 फिलिस्तीनी नागरिकों की हुई मौत     |   श्रीलंका की नौसेना ने 10 मछुआरों को किया गिरफ्तार, नाव भी जब्त की     |  

क्या है फॉर्म 17, जिसका डेटा अपलोड नहीं कर रहा चुनाव आयोग

लोकसभा चुनावों के पांच चरणों के मतदान पूरे हो चुके हैं. सभी दल 2 बचे हुए चरणों के मतदान की तैयारियों जोर शोर से लग गए हैं. लेकिन इस बीच लगातार कई वजहों से चुनाव आयोग आरोपों और विवादों के केंद्र में हैं. चुनाव आयोग पर एक आरोप मतदान संबंधी आंकड़ों को देरी से जारी करने का लग रहा है. जिसकी सुनावई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है. सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को एक सप्ताह के अंदर मतदान संबंधी आंकड़ों को जारी करने से संबंधित याचिका पर अपना पक्ष रखने को कहा है.