सनी लियोनी के ‘स्प्लिट्सविला’ की ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद साउंडस मौफकीर रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में नजर आई थीं. लेकिन इस एडवेंचर रियलिटी शो में साउंडस कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं. अब फिर एक बार वो जियो सिनेमा के रियलिटी शो में एंट्री करने जा रही हैं. जल्द ये स्प्लिट्सविला विनर अनिल कपूर के ‘बिग बॉस ओटीटी’ में नजर आने वाली हैं. दरअसल ‘स्प्लिट्सविला’ जीतने के तुरंत बाद मेकर्स साउंडस को ‘बिग बॉस’ के लिए साइन करना चाहते थे. लेकिन उस समय उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी’ के लिए हां कर दी थी.
अब आएगा मजा… बिग बॉस में होगी इस आर्टिस्ट की एंट्री
You may also like

शिक्षा में सुधार और युवाओं को रोजगार देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता- CM सैनी.

आगरा में 18 अक्टूबर से शुरू होगा प्रसिद्ध बटेश्वर मेला.

त्योहारी सीजन में यात्रियों को राहत, साबरमती-हरिद्वार के बीच चलेगी विशेष ट्रेन.

फिरोजाबाद में खाद्य सुरक्षा विभाग की तीन स्थानों पर छापेमारी, 1.55 लाख का तेल मसाला किया सील.
