Breaking News

चुनावी नतीजे और पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच कोई संबंध नहीं- बोले कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया     |   रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर संसद सत्र को लेकर बड़ी बैठक जारी, नड्डा, ललन सिंह और चिराग पासवान मौजूद     |   EVM को अनलॉक करने के लिए कोई OTP नहीं लगता, अफवाह फैलाई जा रही है- चुनाव आयोग     |   मणिपुर में शांति-व्यवस्था को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक कर रहीं राज्यपाल अनसुइया उइके     |   गृह मंत्रालय में अमित शाह की बैठक खत्म, J-K की सुरक्षा व्यवस्था पर चल रही थी चर्चा     |  

अब आएगा मजा… बिग बॉस में होगी इस आर्टिस्ट की एंट्री

सनी लियोनी के ‘स्प्लिट्सविला’ की ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद साउंडस मौफकीर रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में नजर आई थीं. लेकिन इस एडवेंचर रियलिटी शो में साउंडस कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं. अब फिर एक बार वो जियो सिनेमा के रियलिटी शो में एंट्री करने जा रही हैं. जल्द ये स्प्लिट्सविला विनर अनिल कपूर के ‘बिग बॉस ओटीटी’ में नजर आने वाली हैं. दरअसल ‘स्प्लिट्सविला’ जीतने के तुरंत बाद मेकर्स साउंडस को ‘बिग बॉस’ के लिए साइन करना चाहते थे. लेकिन उस समय उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी’ के लिए हां कर दी थी.