Breaking News

दिलेश्वर कामत जेडीयू संसदीय दल के नेता होंगे     |   पूर्व फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया ने राजनीति छोड़ी, सिक्किम चुनाव में हार के बाद फैसला     |   घाटकोपर होर्डिंग केस: IPS कैसर खालिद सस्पेंड, उनकी इजाजत पर लगा था होर्डिंग     |   पुणे पोर्श कांड: आरोपी नाबालिग को हिरासत से रिहा किया गया     |   संसद में ओवैसी के 'जय फिलिस्तीन' नारे पर हंगामा, दोबारा शपथ दिलाने की उठी मांग     |  

अब आएगा मजा… बिग बॉस में होगी इस आर्टिस्ट की एंट्री

सनी लियोनी के ‘स्प्लिट्सविला’ की ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद साउंडस मौफकीर रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में नजर आई थीं. लेकिन इस एडवेंचर रियलिटी शो में साउंडस कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं. अब फिर एक बार वो जियो सिनेमा के रियलिटी शो में एंट्री करने जा रही हैं. जल्द ये स्प्लिट्सविला विनर अनिल कपूर के ‘बिग बॉस ओटीटी’ में नजर आने वाली हैं. दरअसल ‘स्प्लिट्सविला’ जीतने के तुरंत बाद मेकर्स साउंडस को ‘बिग बॉस’ के लिए साइन करना चाहते थे. लेकिन उस समय उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी’ के लिए हां कर दी थी.