Breaking News

NEET पेपर लीक मामले में EOU ने CBI को केस से जुड़े दस्तावेज सौंपे     |   अरविंद केजरीवाल की जमानत पर कल फैसला सुनाएगी दिल्ली हाई कोर्ट     |   गुरुग्राम में एनएच 48 पर लंबा जाम, दिल्ली से जयपुर के रूट पर लगा है जाम     |   साउथ कोरिया: बैटरी फैक्ट्री में आग लगने के बाद मिले करीब 20 शव     |   J-K: उरी में मारा गया घुसपैठ कर रहा 1 आतंकी, हथियार के साथ शव बरामद     |  

बांग्लादेशी सांसद की हत्या का मास्टरमाइंड निकला दोस्त,

बांग्लादेश के अवामी लीग के सांसद अनवारुल अजीम की हत्या के मामले में एक के बाद एक सनसनीखेज जानकारी सामने आई है. राज्य पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस घटना में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ढाका पुलिस ने सैयद अमानुल्लाह, मुस्तफिजुर और फैसल अली नाम के तीन लोगों को ढाका से गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ के बाद एक नया नाम सामने आया है. अख्तरुज्जमां उर्फ ​​साहिन सांसद हत्याकांड का ‘मास्टरमाइंड’ था.