Breaking News

दिल्ली के मुंडका में गत्ते की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 35 गाड़ियां मौके पर मौजूद     |   सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के मामले में मुंबई पुलिस ने राजस्थान से और 1 व्यक्ति को पकड़ा     |   जल संकट के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस पर किया पथराव     |   काउंटिंग सेंटर के अंदर मोबाइल इस्तेमाल करने के मामले में सांसद रविन्द्र वायकर के साले पर FIR दर्ज     |   पटना के बाढ़ में गंगा नदी में पलटी नाव, 13 लोगों को बचाया गया, 4 अब भी लापता     |  

सीएम सिद्दारमैया ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, प्रज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने की मांग

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरी बार पत्र लिखकर हासन के सांसद प्रज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने इससे पहले एक मई को पीएम मोदी को पत्र लिखकर प्रज्वल के राजनयिक पासपोर्ट को रद्द करने के लिए विदेश और गृह मंत्रालय से कार्रवाई करने की मांग की थी।

हाल ही में सांसद के खिलाफ सिलसिलेवार यौन शोषण के आरोपों की जांच के लिए राज्य सरकार की बनाई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने भी उनके खिलाफ अदालत से जारी गिरफ्तारी वारंट के आधार पर, उनके राजनयिक पासपोर्ट को रद्द करने के लिए विदेश मंत्रालय को लिखा था। 

प्रज्वल हासन में वोटिंग के एक दिन बाद कथित तौर पर 27 अप्रैल को जर्मनी के लिए रवाना हो गए और अभी तक भारत वापस नहीं आए हैं। इंटरपोल ने ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कर उनके ठिकाने की जानकारी मांगी है।