Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

जम्मू-कश्मीर के भारत में विलय के 76 साल पूरे, 22 सितंबर को जम्मू में IAF का एयर शो

भारतीय वायुसेना पहली बार 21-22 सितंबर को जम्मू में अपना शानदार एयर शो दिखाने जा रही है। शो के लिए कड़े सुरक्षा घेरे सहित सभी आवश्यक इंतजामों को अंतिम रूप दे दिया गया है।

कार्यक्रम के बारे में बताते हुए रक्षा पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बटवाल ने कहा, ''जम्मू-कश्मीर के भारतीय संघ में शामिल होने के 76 साल पूरे होने और एयरफोर्स स्टेशन, जम्मू की हीरक जयंती के अवसर पर भारतीय वायुसेना और जम्मू-कश्मीर की यूटी सरकार संयुक्त रूप से एक भव्य और शानदार एयर शो का आयोजन कर रहा है। इसमें विश्व प्रसिद्ध इंडियन एयरफोर्स एयर वॉरियर ड्रिल टीम (AWDT), आकाशगंगा डेयरडेविल स्काईडाइविंग टीम, सूर्य किरण एरोबेटिक टीम (SKAT), एमआई-17 1V हेलीकॉप्टर और IAF बैंड होंगे। भारतीय वायुसेना की विश्व प्रसिद्ध टीमें 22 सितंबर 2023 को सुबह 9:30 से 11:00 बजे तक एयरफोर्स स्टेशन जम्मू में प्रदर्शन करेंगी। पीर बाबा एयरफोर्स स्टेशन के पास दो गेटों से आम जनता के लिए प्रवेश सुबह 9 बजे तक होगा।' '

एयर शो का उद्देश्य भारतीय वायु सेना की क्षमताओं और उपलब्धियों को प्रदर्शित करना है, साथ ही स्थानीय समुदाय में जागरूकता और उत्साह को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम में विमानन उत्साही छात्रों और आम जनता सहित बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है। जिला प्रशासन, जम्मू ने एयर शो के सुचारू संचालन के लिए सुरक्षा, पार्किंग सुविधाओं और बैठने की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की।