Breaking News

दिल्ली शराब घोटाला: ED ने 8वीं सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की     |   NEET मामले में CBI ने दो और आरोपियों को हजारीबाग से गिरफ्तार किया     |   दिल्ली एयरपोर्ट हादसा: AAP ने केंद्र सरकार के सभी बुनियादी ढांचे के निर्माणों की CBI जांच की मांग की     |   मनोज आहूजा को नियुक्त किया गया ओडिशा का नया मुख्य सचिव     |   दिल्ली बर्गर किंग शूटआउट: एक आरोपी अरेस्ट, तीन की तलाश में जुटी पुलिस     |  

जब ये कहकर 400 फिल्मों में काम करने वाले एक्टर को कर दिया गया रिजेक्ट

दिल में हीरो बनने की चाह लिए, हर रोज सैकड़ों लोग सपनों के शहर मुंबई में कदम रखते हैं. हालांकि, उनमें से सिर्फ उन्हीं लोगों को मंजिल मिल पाती है, जो ढेरों रिजेक्शन झेलने के बाद भी हार नहीं मानते हैं, एक रास्ता बंद होता है तो वो कोई दूसरा रास्ता ढूंढ लेते हैं और लगातार कोशिश जारी रखते हैं. अमरीश पुरी भी एक ऐसे ही शख्स रहे हैं, जिन्होंने रिजेक्शन का तो सामना किया, लेकिन कभी हार नहीं मानी. एक समय था जब उन्हें हीरो के रोल से रिजेक्ट कर दिया गया था, लेकिन उन्होंने अपनी उम्दा अदाकारी का ऐसा जादू चलाया कि वो विलेन बनकर हीरो पर भी भारी पड़ गए.