Breaking News

रवींद्र जडेजा के रिटायरमेंट पर पीएम मोदी का ट्वीट, अच्छी फील्डिंग की तारीफ की     |   गुजरात: अहमदाबाद में भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव     |   मुंबई: समंदर में हाई टाइड देखने के लिए मरीन ड्राइव पर जुटी भीड़     |   महाराष्ट्र: लोनावला में पांच पर्यटक भूशी बांध के पास बहे, दो के शव बरामद     |   रवींद्र जडेजा ने भी T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया     |  

कर्मचारियों के कामों की समीक्षा का निर्देश

केंद्र सरकार ने सभी मंत्रालयों को अपने कर्मचारियों के काम का समय पर आकलन करने का निर्देश दिया है. सरकार ने कहा कि यह आकलन इसलिए किया जाए ताकि खराब प्रदर्शन करने वालों को समय से पहले सेवानिवृत्त किया जा सके.

आदेश के मुताबिक, सभी मंत्रालयों और विभागों को इस संबंध में जुलाई, 2024 से हर महीने की 15 तारीख तक एक विशेष प्रारूप में डीओपीटी को रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है.