Breaking News

रवींद्र जडेजा के रिटायरमेंट पर पीएम मोदी का ट्वीट, अच्छी फील्डिंग की तारीफ की     |   गुजरात: अहमदाबाद में भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव     |   मुंबई: समंदर में हाई टाइड देखने के लिए मरीन ड्राइव पर जुटी भीड़     |   महाराष्ट्र: लोनावला में पांच पर्यटक भूशी बांध के पास बहे, दो के शव बरामद     |   रवींद्र जडेजा ने भी T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया     |  

शेयर बाजार में रिकॉर्डतोड़ तेजी का दौर थमा, सेंसेक्स 210 अंक लुढ़का

इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद गिरावट के साथ बंद हुए। ये गिरावट कारोबार के आखिरी घंटे में मुनाफावसूली की वजह से हुई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 210 अंक लुढ़ककर 79,032 पर जबकि एनएसई निफ्टी 33 अंक की गिरावट के साथ 24,010 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर नुकसान में रहे।वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया और टाइटन के शेयर सबसे ज्यादा फायदे में रहे। फाइनेंशियल सर्विसेज, कैपिटल गुड्स और प्राइवेट बैंकों के शेयरों की वजह से बाजार में गिरावट दिखी। वहीं हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस, मेटल और एनर्जी के शेयरों में बढ़त दिखी।

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई, हॉन्गकॉन्ग का हेंग सेंग, सियोल का कोस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और इंडोनेशिया का जकार्ता कम्पोजिट बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। वॉल स्ट्रीट गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को 7,658 करोड़ रुपये से ज्यादा की इक्विटी खरीदी।