Breaking News

रवींद्र जडेजा के रिटायरमेंट पर पीएम मोदी का ट्वीट, अच्छी फील्डिंग की तारीफ की     |   गुजरात: अहमदाबाद में भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव     |   मुंबई: समंदर में हाई टाइड देखने के लिए मरीन ड्राइव पर जुटी भीड़     |   महाराष्ट्र: लोनावला में पांच पर्यटक भूशी बांध के पास बहे, दो के शव बरामद     |   रवींद्र जडेजा ने भी T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया     |  

भारती एयरटेल ने मोबाइल सेवाओं की दरों में की बढ़ोतरी, 3 जुलाई से होगी लागू

नई दिल्ली: भारती एयरटेल ने शुक्रवार को मोबाइल सेवाओं की दरों में 10 से 21 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा की। इससे एक दिन पहले रिलायंस जियो ने दरों में वृद्धि का ऐलान किया था। एयरटेल ने बयान में कहा कि मोबाइल सेवाओं की दरों में बदलाव तीन जुलाई से लागू होगा।

सुनील मित्तल की अगुवाई वाली दूरसंचार कंपनी ने मोबाइल सेवाओं की दरों में बदलाव की घोषणा करते हुए कहा, ”हमने ये पक्का किया है कि बजट की चुनौती वाले उपभोक्ताओं पर किसी भी तरह का बोझ न पड़े, इसके लिए शुरुआती स्तर के प्लान में बहुत मामूली कीमत वृद्धि (70 पैसे प्रति दिन से कम) की गई है।”

भारती एयरटेल ने कहा कि भारत में दूरसंचार कंपनियों के लिए वित्तीय रूप से स्वस्थ व्यवसाय मॉडल बनाने के लिए मोबाइल औसत राजस्व प्रति उपयोगकर्ता (एआरपीयू) 300 रुपये से ऊपर होना चाहिए।

अनलिमिटेड वॉयस प्लान के बीच, एयरटेल ने बॉलपार्क रेंज में टैरिफ लगभग 11 फीसदी बढ़ा दिया है और दरें 179 रुपये से 199 रुपये तक संशोधित की गई हैं। मोबाइल ऑपरेटरों की ओर से मोबाइल टैरिफ में बढ़ोतरी 10वीं स्पेक्ट्रम नीलामी के तुरंत बाद हुई है।