Breaking News

रवींद्र जडेजा के रिटायरमेंट पर पीएम मोदी का ट्वीट, अच्छी फील्डिंग की तारीफ की     |   गुजरात: अहमदाबाद में भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव     |   मुंबई: समंदर में हाई टाइड देखने के लिए मरीन ड्राइव पर जुटी भीड़     |   महाराष्ट्र: लोनावला में पांच पर्यटक भूशी बांध के पास बहे, दो के शव बरामद     |   रवींद्र जडेजा ने भी T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया     |  

महाकाल की शरण में पहुंची एशिया की सबसे लंबी खिलाडी, देखकर लोग हुए हैरान

एशिया एवं भारत की सबसे लंबी 06 फ़ीट 10 इंच की बास्केटबॉल की खिलाड़ी पूनम चतुर्वेदी ने शुक्रवार को महाकाल मंदिर में दर्शन किये। वे जब मंदिर पहुंची तो उन्हें देखकर वहां मौजूद हजारो श्रद्धालु हैरान रह गए। पूनम ने 250 रुपए की टिकट खरीदकर भगवान महाकाल के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया।

उज्जैन प्रवास पर आई एशिया की सबसे लम्बी होने का खिताब पाने वाले पूनम चतुर्वेदी ने भगवान महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। श्री महाकालेश्वर मंदिर की ओर से सहायक प्रशासक प्रतीक द्विवेदी द्वारा पूनम चतुर्वेदी का सम्मान किया गया। इस दौरान पूनम ने जय महाकाल के जयकार भी लगाए।पूनम चतुर्वेदी कानपुर की रहने वाली हैं। उन्होंने साल 2011 से बास्केटबॉल में करियर की शुरुआत की। उन्होंने भिलाई स्थित स्पोर्ट्स हॉस्टल में ट्रेनिंग ली है। साल 2010 में पूनम छत्तीसगढ़ में यूथ नेशनल में शामिल हुईं थीं, बास्केटबॉल खिलाड़ी होने के साथ ही पूनम चतुर्वेदी हावड़ा में एक वरिष्ठ क्लर्क के पद पर तैनात हैं।