Breaking News

दिल्ली शराब घोटाला: ED ने 8वीं सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की     |   NEET मामले में CBI ने दो और आरोपियों को हजारीबाग से गिरफ्तार किया     |   दिल्ली एयरपोर्ट हादसा: AAP ने केंद्र सरकार के सभी बुनियादी ढांचे के निर्माणों की CBI जांच की मांग की     |   मनोज आहूजा को नियुक्त किया गया ओडिशा का नया मुख्य सचिव     |   दिल्ली बर्गर किंग शूटआउट: एक आरोपी अरेस्ट, तीन की तलाश में जुटी पुलिस     |  

सेंसेक्स पहली बार 78,000 अंक के स्तर के पार, निफ्टी का भी नया रिकॉर्ड

Stock Market: एशियाई बाजारों के मजबूत रुख और ब्लू-चिप बैंक शेयरों में बढ़ी खरीदारी को देखते हुए इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को ऑल टाइम हाई पर पहुंच कर बंद हुए 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 712 अंक उछलकर 78,053 पर जबकि एनएसई निफ्टी 183 अंक चढ़कर 23,721 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स पैक से, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा और लार्सन एंड टुब्रो सबसे ज्यादा बढत में रहे, जबकि पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया और मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा गिरे। 

सेक्टोरल मोर्चे पर फाइनेंशियल सर्विस, कैपिटल गुड्स और आईटी शेयर बढत में रहे जबकि मेटल , ऑयल और गैस, रियलिटी और ऑटो सेक्टर में बडी गिरावट देखी गई। ज्यादातर एशियाई बाजार बढत के साथ बंद हुए। जापान का निक्केई, हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग और सियोल का कोस्पी बढ़त के साथ  वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट गिरावट के साथ बंद हुआ।

यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे जबकि अमेरिकी बाजार सोमवार को मिले जुले स्तर पर बंद हुए। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 653 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेचे।