Breaking News

लखनऊ डबल मर्डर केस में यूपी पुलिस के आरोपी सिपाही और उसकी पत्नी गिरफ्तार     |   संभल हिंसा मामले में जामा मस्जिद के सदर एडवोकेट जफर अली को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |   नागपुर में हालात सुधरे, शहर के 11 इलाकों में हटाया गया पूरी तरह से कर्फ्यू     |   झारखंड के पलामू में माफियाओं का वन विभाग की टीम पर हमला, 5 कर्मी हुए घायल     |   दिल्ली विधानसभा का सत्र कल से शुरू होगा     |  

संभल हिंसा के बाद मेरठ में अलर्ट, जमीन से आसमान तक पुलिस रख रही पैनी नजर

संभल हिंसा के बाद मेरठ में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। संभल में हुए बवाल के बाद आज पहला जुमा है। जुमे को देखते हुए पुलिस पूरे अलर्ट मोड पर है। पूरे मेरठ जोन में हर जिले में पुलिस की गश्त बढ़ाई गई है। वहीं संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स डिप्लॉय की गई है। साथ ही जमीन से आसमान तक निगरानी रखी जा रही है। पुलिस ड्रोन उड़ाकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था बना रही है।

आपको बता दे मेरठ जोन के एडीजी डीके ठाकुर ने कहा कि संभल की घटना के बाद आज पहली जुमे की नमाज हो रही है। जोन के सभी जिलों में पुलिस को अलर्ट किया गया है। जो संवेदनशील एरिया हैं वहां ज्यादा नज़र रखी जा रही है। हमने सभी संप्रदाय के लोगों और धर्मगुरुओं से बात की है। सभी से शांति व्यवस्था बनाने के लिए कहा गया है।

वही थाना, चौकी स्तर से लेकर जोन लेवल तक अलर्ट है। सोशल मीडिया के जरिए भी मॉनिटरिंग की जा रही है। लोगों से शांति की अपील की जा रही है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी किसी प्रकार के विवादित पोस्ट और मैसेज न फ्लो किए जाएं इसके लिए भी लगातार मॉनिटरिंग हो रही है और अपील की जा रही है।