Breaking News

दिल्ली शराब घोटाला: ED ने 8वीं सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की     |   NEET मामले में CBI ने दो और आरोपियों को हजारीबाग से गिरफ्तार किया     |   दिल्ली एयरपोर्ट हादसा: AAP ने केंद्र सरकार के सभी बुनियादी ढांचे के निर्माणों की CBI जांच की मांग की     |   मनोज आहूजा को नियुक्त किया गया ओडिशा का नया मुख्य सचिव     |   दिल्ली बर्गर किंग शूटआउट: एक आरोपी अरेस्ट, तीन की तलाश में जुटी पुलिस     |  

उत्तराखंड: अधिकारी की कार ने टिहरी में तीन लोगों को कुचला, ड्राइवर गिरफ्तार

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि उत्तराखंड के टिहरी के बौराड़ी इलाके में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक महिला और उसकी सात और 10 साल की दो भतीजियों की मौत हो गई। कार कथित तौर पर जाखणीधार के ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारी चला रहे थे।

सोमवार शाम करीब सात बजे रीना नेगी  अपनी दो भतीजियों अंविता नेगी और अग्रिमा नेगी के साथ पालिका कार्यालय रोड पर टहल रही थीं, तभी जाखणीधार के बीडीओ डी.पी. चमोली की तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

पुलिस ने कहा कि हादसे के वक्त कार चला रहे चमोली को गिरफ्तार कर लिया गया है। हादसे में दो और लोग भी घायल हो गए और फिलहाल जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।