Breaking News

रवींद्र जडेजा के रिटायरमेंट पर पीएम मोदी का ट्वीट, अच्छी फील्डिंग की तारीफ की     |   गुजरात: अहमदाबाद में भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव     |   मुंबई: समंदर में हाई टाइड देखने के लिए मरीन ड्राइव पर जुटी भीड़     |   महाराष्ट्र: लोनावला में पांच पर्यटक भूशी बांध के पास बहे, दो के शव बरामद     |   रवींद्र जडेजा ने भी T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया     |  

तमिलनाडु: मयिलादुथुराई के ऐतिहासिक घंटाघर को बम से उड़ाने की धमकी

पुलिस महकमे में उस वक्त सनसनी मच गई जब उन्हें फर्जी बम की धमकी मिली। कॉल करने वाले ने दावा किया कि गुरुवार को मयिलादुथुराई के प्रमुख जगह घंटाघर में बम रखा है।

इसके बाद अधिकारियों ने गहन तलाशी ली। हालांकि कोई विस्फोटक नहीं मिला, लेकिन पुलिस धमकी भरे कॉल करने वाले का पता लगा रही है। ये टॉवर 1943 में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी पर इंग्लैंड की पहली जीत की याद में बनाया गया था।