Breaking News

पीएम मोदी 9 साल बाद आज पानीपत जाएंगे, LIC की 'बीमा सखी योजना' की शुरुआत करेंगे     |   अमेरिकी सेंट्रल कमांड फोर्स ने मध्य सीरिया में ISIS शिविर और आतंकियों पर हवाई हमले किए     |   ग्वालियर के बारा घाटा में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद     |   राजनाथ सिंह मॉस्को पहुंचे, पुतिन से करेंगे बातचीत, INS तुशील के जलावतरण समारोह में लेंगे हिस्सा     |   जयपुर में आज 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल शिखर सम्मेलन' की शुरुआत करेंगे PM मोदी     |  

वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन नॉर्वे शतरंज 2025 में हिस्सा लेंगे

पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन नॉर्वे शतरंज 2025 टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट के आयोजकों ने इसका खुलासा किया।

2013 में इस आयोजन की शुरुआत से ही, कार्लसन शतरंज की उत्कृष्टता के शिखर को दर्शाते हुए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। 2025 में, पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन का लक्ष्य फिर से खिताब हासिल करना है।

नॉर्वे शतरंज के संस्थापक, अध्यक्ष और टूर्नामेंट निदेशक केजेल मैडलैंड ने कहा, "मैग्नस कार्लसन 2013 में शुरू से ही नॉर्वे शतरंज का हिस्सा रहे हैं और दुनिया के सबसे मजबूत शतरंज टूर्नामेंटों में से एक के रूप में इसकी विरासत को आकार दे रहे हैं। हम रोमांचित हैं कि वे 2025 में भी हमारे लिए खेलेंगे।"