Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

Noida: फाइनल में खुर्राट XI ने दर्ज की शानदार जीत, एस्टर क्रिकेट टीम को 88 रनों से हराया

Noida: नोएडा स्टेडियम, सेक्टर 21ए में खेले गए 25वें कैप्टन शशिकांत शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांचक फाइनल मुकाबले में खुर्राट क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एस्टर क्रिकेट टीम को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।

फाइनल मैच में टॉस जीतकर एस्टर ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए खुर्राट टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 240/4 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के स्टार बल्लेबाज लखन सिंह ने बेहतरीन 70 रनों की पारी खेली, जबकि अभिषेक अशु ने 65 रन बनाए। आख़िरी ओवरों में आकाश तोमर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 24 रन बनाए और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस्टर टीम 16.2 ओवर में ही 152 रन पर ऑलआउट हो गई। खुर्राट के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। अमित नागर ने 3 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए, वहीं आत्रेय त्रिपाठी और मनीष भाटी ने भी अहम विकेट झटके। इस तरह खुर्राट टीम ने फाइनल मुकाबला 88 रनों से जीतकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।
    

• 🏆 मैन ऑफ द मैच: लखन सिंह
• 🏅 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज (Best Batsman) ऑफ सीरीज़: सत्याम सांगू
• 🏅 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज (Best Bowler) ऑफ सीरीज़: अमित नागर
• 🏅 मैन ऑफ द सीरीज़: सत्याम सांगू
• 🏅 सर्वश्रेष्ठ फील्डर (Best Fielder) ऑफ सीरीज़: सचिन भाटी
• टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी को वरिष्ठ पत्रकार विनोद शर्मा ने सत्यम सांगू को रू5100/- के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया।

खुर्राट टीम की इस शानदार जीत के साथ ही 25वें कैप्टन शशिकांत शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ। दर्शकों और खिलाड़ियों के बीच इस फाइनल मुकाबले ने रोमांच और जोश का नया स्तर स्थापित किया।

विशेष अतिथि और आयोजन समिति की उपस्थिति में हुआ समापन समारोह
फाइनल मुकाबले के अवसर पर कई प्रतिष्ठित अतिथियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व भारतीय क्रिकेटर एवं विकेटकीपर बल्लेबाज़ सबा करीम मौजूद रहे। वहीं गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में एलिक्सिर ग्रुप के राजीव शर्मा, नेचर विला के अमर झा, आर्या प्रॉपर्टीज के चंदन आर्या, कामधेनु ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. नरेश शर्मा तथा कैप्टन शशिकांत शर्मा के परिवारजन पिता फ्लाइट लेफ्टिनेंट जे.पी. शर्मा, माता सुदेश शर्मा, भाई डॉ. नरेश शर्मा और उनकी पत्नी डॉ. संगीता शर्मा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का आयोजन डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन एवं मानव सेवा समिति द्वारा किया गया। आयोजन समिति में यूके भारद्वाज, सुभाष शर्मा, एमएल शर्मा, आज़ाद सिंह, एसके सरिन, आरके गोयल, नैवेद्य शर्मा, अतुल गौर, अशोक सुंधी, आरके शर्मा, खजान सिंह, अमन भारद्वाज, शुभम भारद्वाज, वैभव शर्मा, गोविंद शर्मा, शिवा भारद्वाज, सुरेखा गौर, सोनल शर्मा, पारुल शर्मा, कमलेश, स्वाति और वंदना जैसे कई प्रमुख सदस्य मौजूद रहे।

सबा करीम के प्रेरणादायक शब्द
मुख्य अतिथि सबा करीम ने युवा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, “आज के समय में क्रिकेट खिलाड़ियों के पास आगे बढ़ने के लिए अपार अवसर हैं। जैसे कि यूपीसीएल (यूपीपीएल ) जो कि यूपीसीए क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया जाता है, खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और बड़े मंच तक पहुंचने का बेहतरीन मौका प्रदान करता है। आप सभी को इन अवसरों का पूरा लाभ उठाना चाहिए। कार्यक्रम का सफल एवं आकर्षक संचालन करणेश शर्मा एवं यूके भारद्वाज द्वारा किया गया, जिन्हें उपस्थित अतिथियों और दर्शकों ने खूब सराहा।