Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

2027 कुंभ मेला: हरिद्वार में 2 किलोमीटर से अधिक घाट का निर्माण कार्य शुरू

हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले को लेकर शासन प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी क्रम में उत्तराखंड सिंचाई विभाग के द्वारा श्रद्धालुओं को कुंभ मेले में गंगा स्नान करने के लिए अधिक से अधिक गंगा घाट मिल सके उसके लिए घाटों का निर्माण शुरू किया है। वर्ष 2027 में होने वाले कुंभ मेले की तैयारियों के तहत महत्वपूर्ण घाट निर्माण का कार्य प्रारंभ हो चुका है। यह निर्माण कार्य समय पर पूरा करने के लिए नहरबंदी के दौरान इसे शुरू किया गया है। कुंभ मेले के अंतर्गत चार अलग-अलग स्थानों पर नए घाटों का निर्माण किया जा रहा है। इन घाटों की कुल लंबाई लगभग 2.25 किलोमीटर (लगभग 2160 मीटर) होगी।

मुख्य उद्देश्य कुंभ से पहले सभी घाटों का निर्माण पूरा करना है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। प्रोजेक्ट के लिए वित्तीय स्वीकृति और प्रशासनिक स्वीकृति दोनों प्राप्त हो चुकी हैं। ई-टेंडरिंग प्रक्रिया के तहत ठेकेदार का आवंटन भी हो चुका है। कार्यस्थल पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। कार्य को नहरबंदी के दौरान फुल सप्लाई लेवल तक किया जाना है, जिससे कार्य में कोई बाधा न आए और कुंभ मेले से पहले घाटों का निर्माण पूर्ण किया जा सके। इस समय लगभग 2160 मीटर की लंबाई में घाट निर्माणाधीन हैं।