Breaking News

लखनऊ: सचिवालय कर्मचारी ने रेप, ब्लैकमेल और धर्म परिवर्तन के दबाव का आरोप लगाया, केस दर्ज     |   IndiGo पर DGCA की सख्ती, एयरलाइन के अकाउंटेबल मैनेजर को शो-कॉज नोटिस जारी     |   गोवा नाइट क्लब में आग की घटना के बाद पुलिस का एक्शन, मैनेजर को किया अरेस्ट     |   गोवा नाइट क्लब में आग की घटना के बाद पुलिस का एक्शन, मैनेजर को किया अरेस्ट     |   IndiGo की आज 650 उड़ानें रद्द, सिर्फ 1650 फ्लाइट्स का हो रहा संचालन     |  

IPL 2025: क्या चौथी बार फाइनल में पहुंचकर खिताब जीत पाएगी RCB? आज पंजाब से होगा मुकाबला

आईपीएल 2025 को मंगलवार को अपना नया चैंपियन मिलने वाला है। पहले क्वालीफायर में आरसीबी से ही कड़ी हार मिलने के बाद, पंजाब किंग्स ने ग्रैंड फिनाले में वापसी की है और अब उनका सामना खिताबी मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू से होगा। दोनों टीमें इस सीजन में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों में से हैं और अब केवल एक ही टीम अपने पहले आईपीएल खिताब के इंतजार को खत्म करेगी।

फाइनल मैच से पहले कुछ बड़े सवाल लोगों के जहन में आ रहे हैं। क्या पंजाब का शीर्ष क्रम आरसीबी के तेज गेंदबाजों के लगातार आक्रमण का सामना कर पाएगा? क्या श्रेयस अय्यर, जो इस समय शानदार फॉर्म में हैं, आरसीबी के खिलाफ अपने खराब रिकॉर्ड को सुधार पाएंगे? क्या पीबीकेएस का मध्य क्रम सुयश शर्मा का जवाब ढूंढ पाएगा, जिन्होंने पिछली बार उन्हें परेशान किया था? ये रणनीतिक लड़ाइयां आज रात के निर्णायक मैच के परिणाम को आकार दे सकती हैं।

आरसीबी इससे पहले तीन बार आईपीएल फाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन उसे हर बार हार का सामना करना पड़ा है। बार-बार निराश होने के बाद भी आरसीबी के उत्साही प्रशंसकों ने टीम का साथ नहीं छ़ोडा। अपनी महिला टीम की सफलता को दोहराने के साथ, आरसीबी इतिहास को फिर से लिखने की कगार पर खड़ी है।