Breaking News

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |   हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, 17 मई को ​होगी सुनवाई     |   केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |  

WFI ने वाराणसी में फेडरेशन कप 2024 के साथ एथलीट कमीशन के चुनावों का किया ऐलान

New Delhi: भारतीय कुश्ती महासंघ यानी डब्ल्यूएफआई ने सोमवार को फेडरेशन कप का ऐलान किया, जो 24 से 26 अप्रैल तक वाराणसी में होगा। कप के साथ-साथ उसी जगह पर एथलीट कमीशन का चुनाव भी होगा, जो मेन फोकस होगा। ये कमीशन ऐसे प्लेटफॉर्म के तौर पर काम करेगा, जो एथलीटों को उनकी राय रखने और उनके मुद्दों को हल करने के साथ ही भारत में कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए काम करेगा।

शुक्रवार को नोएडा में हुई एसजीएम मीटिंग के बाद डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा, "एथलीट कमीशन का यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने हमें एक जुलाई तक समय दिया था, लेकिन बनारस में सीनियर फेडरेशन कप होने जा रहा है, 24, 25, 26 अप्रैल। उसी में हमने एथलीट कमीशन का चुनाव भी रखा है। सारे स्टेट को लेटर भेज दिया गया है कि अपने यहां से वो दो-दो टॉप के रेसलर उसमें भेज दें, उन्हीं में से चुना जाएगा। वो अपना चुनाव करेंगे। वही 50 रेसलर चुनाव करेंगे।"

पुणे में हुई सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में 15 राज्यों ने फ्रीस्टाइल, ग्रीको-रोमन स्टाइल और महिला कुश्ती में टीमों को मैदान में उतारा था। ये चैंपियनशिप खत्म होने के बाद अब फोकस वाराणसी की ओर है। उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ, फेडरेशन कप की मेजबानी की तैयारी में जुट चुका है।