Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

तनीक्षा खत्री ने सीनियर नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

हरियाणा के करनाल की शान तनीक्षा खत्री ने केरल में आयोजित सीनियर नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीते हैं। व्यक्तिगत और टीम दोनों स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन ने उनकी कुल पदक संख्या 62 तक पहुंचा दी है। इसमें 57 राष्ट्रीय और 5 अंतरराष्ट्रीय पदक शामिल हैं।

तनीक्षा की कड़ी मेहनत से न केवल उन्हें खेल में तारीफ मिली है, बल्कि उन्हें भारतीय नौसेना में चीफ पेटी ऑफिसर (सीपीओ) के पद पर तैनात किया गया है।

इन दिनों वो ट्रेनिंग के लिए पेरिस आती जाती रहती हैं और ओलंपिक में पोडियम फिनिश हासिल करने के लिए प्रैक्टिस पर फोकस कर रही हैं। उनकी हालिया जीत से उनके गृहनगर करनाल में जश्न मनाया जा रहा है। परिवार के सदस्य, दोस्त और प्रशंसक उन्हें बधाई दे रहे हैं।