Breaking News

दिल्ली शराब घोटाला: ED ने 8वीं सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की     |   NEET मामले में CBI ने दो और आरोपियों को हजारीबाग से गिरफ्तार किया     |   दिल्ली एयरपोर्ट हादसा: AAP ने केंद्र सरकार के सभी बुनियादी ढांचे के निर्माणों की CBI जांच की मांग की     |   मनोज आहूजा को नियुक्त किया गया ओडिशा का नया मुख्य सचिव     |   दिल्ली बर्गर किंग शूटआउट: एक आरोपी अरेस्ट, तीन की तलाश में जुटी पुलिस     |  

टी20 विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराकर भारत सेमीफाइनल में पहुंचा

भारत ने सेंट लूसिया में अपने अंतिम सुपर एट के मैच में ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराकर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली। 

ग्रुप वन में लगातार तीन जीत से भारत के छह पॉइंट हो गए हैं। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम मुकाबले में रोहित शर्मा ने 41 गेंदों पर सात चौकों और आठ छक्कों की मदद से 92 रन बनाए। कप्तान की धुआंधार पारी की बदौलत भारत ने 20 ओवरों में पांच विकेट 205 रन बनाए।

टी20 विश्व कप के इतिहास में रोहित शर्मा बतौर कप्तान सबसे तेज अर्शशतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही टी20 क्रिकेट में 200 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी रोहित ने अपने नाम कर लिया। रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बाबर आजम को भी पीछे छोड़ दिया। 

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रैविस हेड ने 43 गेंदों पर 76 रन और मिशेल मार्श ने 28 गेंदों पर 37 रन बनाकर तेज शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों के आउट होने पर भारत ने मैच पर पकड़ बना ली।

भारत ने 24 रन से मुकाबला जीतकर पिछले साल वनडे विश्व कप में मिली हार का बदला ले लिया है क्योंकि इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में पहुंचने पर सवाल खड़े हो गए हैं। अगर 25 जून को होने वाले मैच में अफगानिस्तान बांग्लादेश को हरा देता है तो ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा।

भारत इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 150 जीत हासिल करने वाला पहला देश बन गया है। इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने रिकॉर्ड 34वीं जीत भी हासिल कर ली है।