Breaking News

रवींद्र जडेजा के रिटायरमेंट पर पीएम मोदी का ट्वीट, अच्छी फील्डिंग की तारीफ की     |   गुजरात: अहमदाबाद में भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव     |   मुंबई: समंदर में हाई टाइड देखने के लिए मरीन ड्राइव पर जुटी भीड़     |   महाराष्ट्र: लोनावला में पांच पर्यटक भूशी बांध के पास बहे, दो के शव बरामद     |   रवींद्र जडेजा ने भी T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया     |  

IND vs ENG: जीत के बाद इमोशनल हुए रोहित शर्मा, नम दिखीं आंखें

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच हुए सेमीफाइनल मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में एंट्री कर ली है. इस मैच में रोहित शर्मा ने बल्ले के साथ गजब की पारी खेली. उन्होंने अर्धशतक जड़ा. इस मुकाबले को जीतने के बाद रोहित शर्मा इमोशनल हो गए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनकी आंखे नम दिखाई दे रही हैं. विराट उनको सांत्वना देते दिखाई दे रहे हैं.

जीत के बाद रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम के बाहर बैठे थे. वे इमोशनल दिखाई दे रहे थे. रोहित पहले तो कुछ इस तरह दिखते हैं जैसे कि अपने आंसू रोकने की कोशिश कर रहे हों, लेकिन जब विराट कोहली हाई-फाइव के लिए उनके पास आते हैं, तो रोहित अपना चेहरा छिपा लेते हैं. कोहली उनके कंधे पर हाथ रखकर अंदर चले जाते हैं. कप्तान को स्पेस देने के कारण जूनियर खिलाड़ियों ने रोहित से बात नहीं की और अंदर चले गए.