Breaking News

रवींद्र जडेजा के रिटायरमेंट पर पीएम मोदी का ट्वीट, अच्छी फील्डिंग की तारीफ की     |   गुजरात: अहमदाबाद में भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव     |   मुंबई: समंदर में हाई टाइड देखने के लिए मरीन ड्राइव पर जुटी भीड़     |   महाराष्ट्र: लोनावला में पांच पर्यटक भूशी बांध के पास बहे, दो के शव बरामद     |   रवींद्र जडेजा ने भी T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया     |  

विराट कोहली के रनों का कब खत्म होगा सूखा? राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान

विराट कोहली के नजरिए से टी20 वर्ल्ड कप 2024 वैसा नहीं गुजर रहा है, जैसा उन्होंने सोचा होगा. टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई उनकी 37 रन की पारी को छोड़ दें तो वह प्रत्येक मुकाबले में रन के लिए जूझते हुए ही अबतक नजर आए हैं. टी20 वर्ल्ड कप के 'सेमी फाइनल' मुकाबले में उनके इतिहास को देखते हुए लोगों को उम्मीद थी

कि वह इंग्लैंड के खिलाफ जरुर रन बनाएंगे, लेकिन उनका बल्ला पिछले मुकाबले में भी बिल्कुल खामोश रहा. उन्होंने भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड के खिलाफ पारी का आगाज करते हुए कुल 9 गेंदों का सामना किया. इस बीच 1 छक्का की मदद से महज 9 रन बनाकर पवेलियन चलते बने. 

टूर्नामेंट में विराट कोहली के खराब प्रदर्शन से हर कोई चितिंत है, लेकिन टीम के कोच राहुल द्रविड़ को उनके ऊपर पूरा भरोसा है. मैच के बाद उन्होंने कोहली के फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है. टीम के मुख्य कोच का कहना है, ''जब आप जोखिम भरा क्रिकेट खेलते हैं तो कई बार आप अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाते हैं.

मेरे हिसाब से आज के मुकाबले में भी उन्होंने गति बनाए रखने के लिए एक बेहतरीन छक्का लगाया. लेकिन बदकिस्मत से वह गेंद थोड़ी ज्यादा सीम (जिसपर आउट हुए) हो गई. हालांकि, मुझे उनका इरादा और तरीका पसंद आया. अगर वह ऐसा करने के लिए तैयार हैं, तो टीम के लिए यह एक अच्छा संकेत है.''