Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

IPL 2025: शनिवार को आमने-सामने होंगे मुंबई और गुजरात, पांड्या की वापसी से MI को मिलेगी मजबूती

आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच शनिवार को अहमदाबाद में मुकाबला खेला जाना है। मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या की एक मैच के प्रतिबंध के बाद वापसी तय है। उनकी मौजूदगी टीम को जरूरी संतुलन भी देगी। मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस दोनों ही टीमों को मौजूदा सीजन में अपनी पहली जीत की तलाश है।

मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल सीजन के शुरूआती मैच में हार का सिलसिला तोड़ने में नाकाम रही। उसे चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं गुजरात टाइटंस को पंजाब किंग्स ने 11 रनों से मात दी। टूर्नामेंट की अभी शुरूआत ही हुई है और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बगैर मुंबई इंडियंस जूझती दिख रही है। पहले मैच में पांड्या की गैरमौजूदगी ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी थीं।

हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट में मौजूदा समय में इकलौते तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं। वे गेंद और बल्ले दोनों में किसी एक से भी मैच पर बड़ा असर डालने की काबिलियत रखते हैं। वहीं गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल, पंजाब किंग्स के खिलाफ घरेलू मैदान पर पहले ही मैच में मिली हार से टीम को उबारने की कोशिश 
करेंगे।

कप्तान गिल पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई के खिलाफ अपने रिकॉर्ड पर भरोसा करेंगे। उन्होंने उनके खिलाफ 12 मैचों में 36.66 की औसत से 440 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक के अलावा तीन अर्द्धशतक भी शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट 149.65 का है जो काफी प्रभावशाली है।