पूर्व कप्तान रानी रामपाल का मानना है कि महिला हॉकी इंडिया लीग (डब्ल्यूएचआईएल) खेल पर वैसा ही प्रभाव डाल सकती है जैसा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने क्रिकेट पर डाला है। रांची में 12 से 26 जनवरी तक होने वाले पहले डब्ल्यूएचआईएल में चार टीमें दिल्ली एसजी पाइपर्स, ओडिशा वॉरियर्स, श्राची रारह बंगाल टाइगर्स और सूरमा हॉकी क्लब भाग लेंगी।
सूरमा क्लब की मेंटर और कोच रानी ने साइ (भारतीय खेल प्राधिकरण) ने कहा, ‘‘इस बार केवल चार टीमें हो सकती हैं लेकिन लीग शुरू होने में काफी समय लग गया है। इसके लिए हॉकी इंडिया की सराहना की जानी चाहिए।’’ भारत की पूर्व हॉकी कप्तान ने कहा, ‘‘पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो और पेरिस में ओलंपिक में कांस्य पदक जीते। इसकी नींव सालों पहले पुरुष हॉकी इंडिया लीग ने रख दी थी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अब महिला एचआईएल की शुरुआत के लिए धन्यवाद। इससे 2032 और 2036 ओलंपिक में बहुत सारी प्रतिभाशाली युवा महिला खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा। ये मंच बेहद उपयोगी साबित होगा।’’ महिला आईपीएल (डब्ल्यूपीएल) से लोगों को इसके बारे में पता चला और उन्होंने इसका अनुसरण करना शुरू कर दिया।
रानी रामपाल को उम्मीद, भविष्य के सितारों को तैयार करेगी महिला हॉकी लीग
You may also like

शमी ने खराब शुरुआत के बाद अंतिम पलों में किया हमला, बंगाल ने उत्तराखंड को 213 रन पर समेटा.

Noida: फाइनल में खुर्राट XI ने दर्ज की शानदार जीत, एस्टर क्रिकेट टीम को 88 रनों से हराया.

आस्ट्रेलिया मे रोहित-कोहली को देखने का यह आखिरी मौका, पैट कमिंस के बयान ने फैंस को चौंकाया.

PKL 12: गुमान-गगन की जोड़ी के दम पर यूपी योद्धा ने तमिल थलाइवाज को हराया, लगातार दूसरी जीत की दर्ज.
