Breaking News

IndiGo क्राइसिस: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 150 उड़ानें रद्द     |   छत्तीसगढ़: जशपुर के पट्राटोली में कार ट्रेलर से टकराई, पांच युवकों की मौत     |   ऑपरेशनल दिक्कतों के बीच चेन्नई एयरपोर्ट पर 38 उड़ानें रद्द     |   गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में अब तक 25 लोगों की मौत, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज     |   इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें     |  

IPL 2025: पूरन ने फिर से हासिल की ऑरेंज कैप, GT के खिलाफ ठोका शानदार अर्धशतक

निकोलस पूरन ने शनिवार को एकाना स्टेडियम में एक और धमाकेदार प्रदर्शन के साथ आईपीएल 2025 में अपनी धमाकेदार फॉर्म जारी रखी। एलएसजी और जीटी के बीच मुकाबले में, पूरन ने घरेलू दर्शकों के सामने पावर-हिटिंग का शानदार प्रदर्शन करते हुए साई सुदर्शन से ऑरेंज कैप वापस ले ली। ऋषभ पंत के आउट होने के बाद मैदान में उतरे पूरन ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 

उन्होंने राशिद खान की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाया और फिर वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर एक और छक्का लगाया। पूरन ने इस सीजन के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक साई किशोर के खिलाफ वाकई अपनी धाक जमाई और अपने पहले ही ओवर में स्पिनर को तीन छक्के जड़ दिए।

ऑरेंज कैप की दौड़ में साई सुदर्शन से 42 रन पीछे चल रहे पूरन ने महज 21 गेंदों में उन्हें पछाड़ दिया। 29 वर्षीय वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने इस सीजन में 225.69 की स्ट्राइक रेट और 84.75 की औसत के साथ शानदार फॉर्म में हैं। 

वो अब 30 छक्कों के साथ लीग में सबसे आगे हैं - जो गुजरात टाइटंस के शीर्ष तीन खिलाड़ियों सुदर्शन, शुभमन गिल और जोस बटलर के संयुक्त स्कोर से भी ज़्यादा है, जिनके पास कुल 28 छक्के हैं। पूरन ने सिर्फ़ 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें एक चौका और छह छक्के शामिल थे, जिनमें से आखिरी छक्का मोहम्मद सिराज की गेंद पर मिड-विकेट पर लगाया गया एक लंबा शॉट था।