पेरिस ओलंपिक में शनिवार को टूर्नामेंट के आठवें दिन भारत का शेड्यूल इस प्रकार है:
शूटिंग महिला स्कीट क्वालिफिकेशन (दिन एक): रायजा ढिल्लों और माहेश्वरी चौहान- दोपहर 12.30 बजे
शूटिंग में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल (मेडल राउंड): मनु भाकर- दोपहर एक बजे
तीरंदाजी वुमन इंडीविजुअल (1/8 एलिमिनेशन) में: दीपिका कुमारी बनाम मिशेल क्रोपेन (जर्मनी)- दोपहर एक बजकर 52 मिनट पर
वुमन इंडीविजुअल में (1/8 एलिमिनेशन): भजन कौर बनाम डायनंदा चोइरुनिसा (इंडोनेशिया)- दोपहर दो बजकर पांच मिनट
सेलिंग पुरुषों की डिंगी ओपनिंग सीरीज (रेस फाइव) में: विष्णु सरवनन- 3.45 बजे
पुरुषों की डिंगी ओपनिंग सीरीज (रेस छह): विष्णु सरवनन- शाम 4.53 बजे महिलाओं की डिंगी ओपनिंग सीरीज (रेस 5): नेथरा कुमानन- शाम 5.55 बजे
महिलाओं की डिंगी ओपनिंग सीरीज में (रेस छह): नेथ्रा कुमानन- शाम 7.03 बजे
बॉक्सिंग पुरुष वेल्टरवेट (क्वार्टर फाइनल) में: निशांत देव बनाम मार्को वर्डे (मेक्सिको)– 12.18 एएम(रविवार)