Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

ICC CT 2025: घर में ही 'मेहमान' बना पाकिस्तान, सेमीफाइनल से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर होने की क्या रही वजह?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट मेजबान और मौजूदा चैंपियन पाकिस्तान के लिए किसी बुरे सपने जैसा साबित हुआ। टूर्नामेंट में टीम का खिताब बचाने का अभियान न्यूजीलैंड और भारत से मिली हार के साथ निराशाजनक रूप से खत्म हो गया। उसे टूर्नामेंट में एक भी जीत नसीब नहीं हुई।

बल्लेबाजों सईम अयूब और फखर जमां की चोटों ने टीम की तैयारी और कॉम्बिनेशन को बिगाड़ दिया। शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस राउफ की पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी तिकड़ी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई। तीनों गेंदबाज दो मैचों में कुल मिलाकर नौ विकेट ही हासिल कर सके।

पाकिस्तान के खेलने के अंदाज को पुराना आंका गया। बल्लेबाजों का जरूरत से ज्यादा डॉट बॉल खेलना भी टीम को भारी पड़ा। टीम में सिर्फ एक स्पेशलिस्ट स्पिनर को शामिल करने और पार्ट-टाइम स्पिनरों पर भरोसा जताने की चयनकर्ताओं की रणनीति काम नहीं आई। अब उन पर सवाल उठ रहे हैं।

खराब फॉर्म से जूझ रहे बाबर आजम से दोनों अहम मुकाबलों में पारी की शुरूआत कराना और भारत के खिलाफ मैच में कप्तान रिजवान की गैर जिम्मेदाराना बल्लेबाजी पाकिस्तान को भारी पड़ी। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने आरोप लगाया है कि टीम का चयन योग्यता के बजाय बाहरी राजनीति से प्रभावित था। इससे टीम के नेतृत्व, चयन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बाहरी दखल को लेकर सवाल उठ रहे हैं।