भारत के दो बार के ओलंपिक पदक विजेता जेवलिन थ्रो स्टार नीरज चोपड़ा ने प्रेस्टीजियस डायमंड लीग की 14 सीरीज के बाद ओवरऑल स्टैंडिंग में चौथे नंबर पर रहकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। डायमंड लीग का फाइनल 13 और 14 सितंबर को ब्रुसेल्स में होगा। इस प्रतियोगिता के साथ ही एथलेटिक्स में इस सत्र का समापन भी होगा। नीरज चोपड़ा डायमंड लीग के दोहा और लुसाने चरण में दूसरे नंबर पर रहे थे।
उन्होंने कुल 14 अंक हासिल किए। उन्होंने गुरुवार को ज्यूरिख में आखिरी सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था। ये 26 साल के खिलाड़ी चेक गणराज्य के तीसरे नंबर पर रहने वाले जैकब वाडलेच से दो अंक पीछे रहे। ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 29 और जर्मन स्टार जूलियन वेबर 21 अंकों के साथ पहले और दूसरे नंबर पर रहे। ज्यूरिख प्रतियोगिता में पीटर्स ने वेबर को पीछे छोड़ दिया था। टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण और पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा इस सत्र में फिटनेस से जूझ रहे थे।
हरियाणा के खिलाड़ी ने कहा है कि ओलंपिक खेलों से पहले से ही उनकी कमर की चोट उन्हें परेशान कर रही है जो 90 मीटर का आंकड़ा छूने की उनकी राह में बाधा बन रही है। नीरज चोपड़ा डायमंड लीग के लुसाने चरण में पीटर्स के बाद दूसरे नंबर पर रहे थे। पीटर्स ने तब 90.61 मीटर थ्रो किया था।
पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता था। नीरज चोपड़ा ने पिछले महीने अपनी आगे की योजना के बारे में कहा था,‘‘सबसे पहले मुझे चिकित्सक के पास जाकर अपनी कमर को पूरी तरह से फिट बनाना है। मुझे अपनी तकनीक पर भी काम करना है जिसके बाद मैं दूर तक फेंकने की कोशिश करूंगा।’’
नीरज चोपड़ा ने 2022 और 2023 में डायमंड लीग के लुसाने चरण में जीत दर्ज की थी। वे पिछले साल अमेरिका के यूजीन में खेले गए डायमंड लीग फाइनल में दूसरे नंबर पर रहे थे। डायमंड लीग के फाइनल के विजेता को प्रतिष्ठित डायमंड ट्रॉफी, 30000 अमेरिकी डॉलर और विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए वाइल्ड कार्ड मिलता है। इस फाइनल के साथ ही नीरज चोपड़ा इस सत्र का समापन भी करेंगे।
नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया
You may also like

शमी ने खराब शुरुआत के बाद अंतिम पलों में किया हमला, बंगाल ने उत्तराखंड को 213 रन पर समेटा.

Noida: फाइनल में खुर्राट XI ने दर्ज की शानदार जीत, एस्टर क्रिकेट टीम को 88 रनों से हराया.

आस्ट्रेलिया मे रोहित-कोहली को देखने का यह आखिरी मौका, पैट कमिंस के बयान ने फैंस को चौंकाया.

PKL 12: गुमान-गगन की जोड़ी के दम पर यूपी योद्धा ने तमिल थलाइवाज को हराया, लगातार दूसरी जीत की दर्ज.
