Breaking News

सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |   हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, 17 मई को ​होगी सुनवाई     |   केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |   IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |  

नीरज चोपड़ा ने जताई हैरानी, कहा- विश्वास करना मुश्किल, पाकिस्तानी नदीम नए भाले के लिए जूझ रहे

New Delhi: स्टार भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा इस बात से हैरान हैं कि सीमा पार के उनके प्रतिद्वंद्वी अरशद नदीम एथलेटिक्स की दुनिया में अपनी स्थिति को देखते हुए एक नया भाला पाने के लिए जूझ रहे हैं।

पाकिस्तान में भाला फेंक के टॉप एथलीट नदीम ने बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में 90.18 मीटर के जैवलिन थ्रो के साथ गोल्ड जीता था। उन्होंने 2018 जकार्ता एशियाई खेलों में ब्रोंज जीता था, जहां चोपड़ा ने गोल्ड जीता था।

ओलंपिक और विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा और नदीम कट्टर प्रतिद्वंदी हैं, लेकिन मैदान के बाहर दोनों अपनी दोस्ती के लिए जाने जाते हैं।

चोपड़ा ने सोमवार को साई मीडिया से कहा, "ये भरोसा करना मुश्किल है कि वो एक नया भाला पाने के लिए जूझ रहे हैं। उनकी प्रतिभा को देखते हुए, ये कोई बड़ा मुद्दा नहीं होना चाहिए।"

नदीम ने हाल ही में कहा था कि वो कई सालों से अंतरराष्ट्रीय स्तर का भाला पाने के लिए जूझ रहे हैं। इसे लेकर उन्होंने अपनी निराशा जताई थी।

नदीम ने हाल ही में कहा था, "अब ये उस लेवल पर पहुंच गया है, जहां भाला खराब हो गया है और मैंने राष्ट्रीय महासंघ और अपने कोच से पेरिस ओलंपिक से पहले इसके बारे में कुछ करने को कहा है।"

नदीम ने कहा, "जब मैंने 2015 में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरू किया तो मुझे ये भाला मिला था। ओलंपिक खेलों में मेडल जीतने का टारगेट रखने वाले अंतरराष्ट्रीय एथलीट को अच्छे उपकरण और ट्रेनिंग की जरूरत होती है।"

चोपड़ा ने कहा कि नदीम को पाकिस्तान सरकार से पूरा समर्थन मिलना चाहिए।

"ऐसा नहीं हो सकता कि उसके (नदीम) पास भाला खरीदने के लिए पैसा नहीं है। वो चैंपियन है और कुछ ब्रांड एंडोर्समेंट कर रहा होगा। मुझे लगता है कि उसने कुछ पैसा भी कमाया है।"

सरकार की टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) का हिस्सा नीरज चोपड़ा ने कहा, "ऐसा कहने के बाद, उनकी सरकार अरशद (नदीम) की ज़रूरत को देखकर उनकी मदद कर सकती है, जैसे मेरी सरकार कर रही है।"

चोपड़ा ने कहा, "अरशद (नदीम) टॉप लेवल के भाला फेंक खिलाड़ी हैं और मेरा मानना है कि भाला बनाने वाले उन्हें प्रायोजित करने और उनकी जरूरतों को पूरा करने में बहुत खुश होंगे। ये मेरी तरफ से एक सलाह है।"

नदीम ने दिसंबर 2022 में लंदन में कोहनी का ऑपरेशन कराया था। पिछले साल, उन्होंने फिर से घुटने की सर्जरी कराई और हांग्जो एशियाई खेलों में हिस्सा नहीं ले पाए थे, जहां नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीता था।