मुंबई के महान स्पिनर पद्माकर शिवलकर का उम्र संबंधी समस्याओं के कारण निधन हो गया। वो 84 वर्ष के थे। भारत के लिए कभी नहीं खेल पाने वाले सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में शामिल शिवालकर ने 1961-62 से 1987-88 के बीच कुल 124 प्रथम श्रेणी मैचों में हिस्सा लिया और 19.69 की औसत से 589 विकेट लिए। बाएं हाथ के स्पिनर ने 22 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया और 48 साल की उम्र तक खेलना जारी रखा।
उन्होंने भारत की प्रमुख घरेलू प्रतियोगिता में 361 विकेट लिए जिसमें ग्यारह बार मैच में 10 विकेट लेना शामिल हैं। शिवालकर ने 12 लिस्ट ए मैचों में 16 विकेट लिए है। उन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से 2017 में सीके नायडू ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
मुंबई के महान स्पिनर पद्माकर शिवालकर का निधन
You may also like
IND vs SA: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया, 2-1 से जीती सीरीज.
IND vs SA: रोहित शर्मा ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाए 20 हजार रन, इस खास क्लब में हुए शामिल.
Ashes Test: गेंद के बाद बल्ले से भी चमके मिचेल स्टार्क, दूसरी पारी में इंग्लैंड की हालत खराब.
IND vs SA: टीम इंडिया को मिला 271 का लक्ष्य, प्रसिद्ध और कुलदीप ने झटके चार-चार विकेट.