Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

किपगेन के गोल से भारत सैफ अंडर-20 चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचा

Nepal: मांगलेनथांग किपगेन के आखिर में किए गये गोल की बदौलत भारत ने शुक्रवार को यहां मालदीव पर 1-0 की रोमांचक जीत से सैफ अंडर-20 फुटबॉल चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। ग्रुप बी का अपना आखिरी मैच खेल रही भारतीय टीम को 95 मिनट तक मशक्कत करनी पड़ी, जिसके बाद किपगेन ने शानदार गोल कर अपनी टीम को टेबल में टॉप पर पहुंचाया। भारत अब सोमवार को सेमीफाइनल में ग्रुप ए के उप विजेता और पिछली बार के चैम्पियन बांग्लादेश से भिड़ेगा। 

पहले मैच की तुलना में भारत का प्रदर्शन बेहतर रहा जिसमें कोरो सिंह थिंगुजम और केल्विन सिंह ताओरेम ने अच्छा आक्रमण दिखाया।  भारत के लिए केल्विन ने गोल करने की कोशिश में शानदार शॉट लगाया लेकिन सेंट्रल मिडफील्डर एबिनदास येसुदासन ने इसे रोक दिया। 

बेंगलुरु एफसी के विंगर पोस्ट के करीब एक नीचा शॉट लगाया लेकिन इसे भी नाकाम कर दिया गया। गुरनाज सिंह ग्रेवाल ने कॉर्नर हासिल किया जिस पर मोनिरुल मोल्ला ने भूटान के खिलाफ मैच की तरह विजयी गोल को दोहराने की कोशिश की। लेकिन उनका शानदार हेडर वाइड चला गया। कोरो का 18वें मिनट में किया गया प्रयास भी विफल कर दिया गया। चार मिनट बाद कोरो का शॉट सीधे गोलकीपर के पास चला गया।

किपगेन के आने से भारतीय आक्रमण में एनर्जी भर गई। 47वें मिनट में उन्होंने गोल दागने की कोशिश की लेकिन ये सफल नहीं रहा। मालदीव को अच्छा मौका मिला लेकिन कप्तान शानान रशाद की फ्री-किक क्रॉसबार के ऊपर से कुछ इंच दूर चली गई। आखिर में 95वें मिनट में किपगेन ने अपने बेहतरीन शॉट से गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई।