Breaking News

महाराष्ट्र के नेताओं से मिलेंगे कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी, चुनाव तैयारियों पर होगी चर्चा     |   आज पूरे हो रहे इमरजेंसी के 50 साल, कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है बीजेपी     |   आज लोकसभा स्पीकर कैंडिडेट का प्रस्ताव रखेंगे पीएम मोदी     |   इजरायल-हमास युद्ध में अब तक 37,626 फिलिस्तीनी नागरिकों की हुई मौत     |   श्रीलंका की नौसेना ने 10 मछुआरों को किया गिरफ्तार, नाव भी जब्त की     |  

SRH को हराकर KKR चौथी बार IPL के फाइनल में पहुंची

कोलकाता नाइट राइडर्स नेआईपीएल के क्वालीफायर 1 में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हरा दिया। इस शानदार जीत के साथ केकेआर चौथी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंच गई।

मिचेल स्टार्क ने पावरप्ले में तीन खिलाड़ियों को आउट कर एसआरच की कमर तोड़ दी। एसआरएच कुल मिलाकर 159 रन ही बना सकी। 

एसआरएच के लिए राहुल त्रिपाठी ने 35 गेंदों में 55 रन बनाए, जबकि हेनरिक क्लासेन ने 21 गेंदों में 32 रन बनाए। दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की।

160 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर ने वेंकटेश अय्यर के नाबाद 51 और कप्तान श्रेयस अय्यर के नाबाद 58 रन की बदौलत लक्ष्य 13.4 ओवर में  हासिल कर लिया।

एसआरएच को फाइनल में जगह बनाने का एक और मौका मिलेगा जब उसका सामना 24 मई को चेन्नई में एलिमिनेटर के विजेता से होगा।