Breaking News

दिल्ली शराब घोटाला: ED ने 8वीं सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की     |   NEET मामले में CBI ने दो और आरोपियों को हजारीबाग से गिरफ्तार किया     |   दिल्ली एयरपोर्ट हादसा: AAP ने केंद्र सरकार के सभी बुनियादी ढांचे के निर्माणों की CBI जांच की मांग की     |   मनोज आहूजा को नियुक्त किया गया ओडिशा का नया मुख्य सचिव     |   दिल्ली बर्गर किंग शूटआउट: एक आरोपी अरेस्ट, तीन की तलाश में जुटी पुलिस     |  

काउंटी क्रिकेट में इंग्लैंड के गेंदबाज शोएब बशीर ने एक ओवर में दिए 38 रन, अनचाहा रिकॉर्ड बना

इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर ने सोमवार को इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप मैच में एक ही ओवर में 38 रन देकर अनचाहार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

वॉर्सेस्टरशायर के लिए खेल रहे 20 वर्षीय बशीर को सरे के लिए खेल रहे इंग्लैंड टीम के साथी डैन लॉरेंस ने लगातार पांच छक्के मारे।

बशीर ने छठी गेंद वाइड डाली लेकिन वो चार रन के लिए चली गई। इस तरह वाइड के पांच रन मिल गए। बशीर ने फिर से गेंद डाली लेकिन वो भी नो बॉल करार दी गई। इस पर बल्लेबाज ने भागकर दो रन ले लिए। बशीर ने अंतिम गेंद डॉट डाली जिससे एक ओवर में कुल 38 रन बन गए।

यह काउंटी चैंपियनशिप के इतिहास का एक और सबसे महंगा ओवर रहा। एलेक्स ट्यूडर ने भी 1998 में लंकाशायर के खिलाफ 38 रन दिए थे, जिसमें इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने उसमें 34 रन बनाए थे।

इसी साल भारत दौरे पर इंग्लैंड टेस्ट में डेब्यू करने वाले बशीर का यह केवल 12वां फर्स्ट क्लास मैच था।