Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने पर बुमराह को आईसीसी की फटकार, जुर्माना भी लगाया

Delhi: आईसीसी ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को हैदराबाद में पहले टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप के रास्ते में आने और गलत तरीके से फिजिकल कॉन्टैक्ट की वजह से फटकार लगाई है। बुमराह को एक डिमेरिट प्वाइंट भी दिया गया है क्योंकि 24 महीने में ये उनकी पहली गलती है। बुमराह को आईसीसी के कोड ऑफ कंडेक्ट के तहत लेवल वन का दोषी पाया गया है।

वीओ: बुमराह को आईसीसी कोड ऑफ कंडेक्ट की धारा 2.12 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। बुमराह ने मैच रैफरी रिची रिचर्डसन की तरफ से प्रस्तावित सजा को मान लिया है जिससे मामले की औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। ऑन फील्ड अंपायर पॉल रिफेल और क्रिस गाफानी, थर्ड अंपायर माराइस इरास्मस और फोर्थ अंपायर रोहन पंडित ने बुमराह पर आरोप लगाया था।

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम पर खेले गए टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 28 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में एक जीरो की बढ़त हासिल कर ली थी। दोनों देशों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट विशाखापट्टनम में दो फरवरी से खेला जाएगा।