Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

रायडू की भविष्यवाणी में विराट, बाबर, बटलर नहीं, हिटमैन करेंगे कमाल

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और अमेरिका में 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में सभी टीमें और खिलाड़ी अपना दमखम दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. विराट कोहली, बाबर आजम और जोस बटलर जैसे बल्लेबाजों का जलवा भी देखने को मिल सकता है. लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू ने इन तीनों दिग्गज बल्लेबाजों से अलग एक भविष्यवाणी की है. 

अंबाती रायडू ने कई भविष्यवाणियां की हैं, जिसमें से एक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने को लेकर भी है. अपनी भविष्यवाणी में रायडू ने कहा कि रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ होंगे. बता दें कि पिछले आठ टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा नहीं कर पाए हैं.