Breaking News

दिल्ली एयरपोर्ट पर आज 71 डिपार्चर और 79 अराइवल रद्द, यात्रियों को भारी दिक्कत     |   टीम इंडिया ने SA को तीसरे वनडे में 9 विकेट से हराया, ODI सीरीज 2-1 से अपने नाम की     |   कोलकाता के एनएससी बोस एयरपोर्ट पर इंडिगो ने आज 41 उड़ानें रद्द कीं     |   IRCTC केस में पूर्व CM राबड़ी देवी की ट्रांसफर याचिका पर आज सुनवाई अधूरी, अगली तारीख 9 दिसंबर     |   विशाखापत्तनम वनडे: साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को दिया 271 रनों का टारगेट     |  

IPL 2025: सचिन से लेकर युवराज तक, क्रिकेट के दिग्गजों ने वैभव के शतक की तारीफ की

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय की तरफ से सबसे तेज शतक लगाया। इसके बाद क्रिकेट जगत में हलचल मच गई। इस शतक ने स्टेडियम और सोशल मीडिया दोनों को हिलाकर रख दिया है। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से गुजरात टाइटंस को हराने के बाद मात्र 38 गेंदों पर 101 रनों की विस्फोटक पारी ने प्रशंसकों और विशेषज्ञों को हैरान कर दिया। युवा खिलाड़ी के बल्ले से निडर प्रदर्शन ने खेल के सबसे बड़े दिग्गजों की प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगा दी।

सबसे ज्यादा तारीफ क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने की, जिन्होंने वैभव की पारी के पीछे की तकनीकी प्रतिभा की तारीफ की। मास्टर ब्लास्टर ने कहा, "वैभव का निडर नजरिया, बल्ले की गति, शुरुआत में ही लेंथ को पहचानना और गेंद के पीछे ऊर्जा को स्थानांतरित करना एक शानदार पारी के पीछे का नुस्खा था।"

तेंदुलकर की टिप्पणियों को पूर्व स्टार युवराज सिंह ने भी दोहराया, जिन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "आप 14 साल की उम्र में क्या कर रहे थे?!! ये बच्चा बिना पलक झपकाए दुनिया के सबसे अच्छे गेंदबाजों का सामना कर रहा है! वैभव सूर्यवंशी - नाम याद रखें! निडर रवैये के साथ खेल रहा है। अगली पीढ़ी को चमकते हुए देखकर गर्व होता है!"