Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

ENG vs NZ: हैरी ब्रूक ने तोड़ डाला डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड, फैल गई सनसनी!

ENG vs NZ: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने डेब्यू के बाद से ही सनसनी फैला रखी है. पाकिस्तान के दौरे पर गेंदबाजों को जमकर धोने वाले इस बैटर ने ऑस्ट्रेलिया के महान डॉन ब्रैडमैन का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ डाला. विदेशी धरती पर जाकर डेब्यू के बाद से लगातार 6 सेंचुरी बनाने का कारनामा कंगारू दिग्गज ने किया था जिसे इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने पीछे छोड़ दिया.

हैरी ब्रूक ने न्यूजीलैंड में इंग्लैंड की शानदार सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई है. जहां मेहमान टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का अंतिम मैच शनिवार (14 दिसंबर) को हैमिल्टन के सेडन पार्क में शुरू होगा. पहले टेस्ट में हैमिल्टन में ब्रूक ने पहली पारी में 171 रनों की शानदार पारी खेली और इंग्लैंड ने आठ विकेट से जीत दर्ज की. इसके बाद दूसरे टेस्ट में उन्होंने 123 और 55 रनों की पारियां खेलीं, जिससे बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम ने वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में 323 रनों से जीत हासिल की.

ब्रूक अब तक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने तीन पारियों में 116.3 की औसत से 349 रन बनाए हैं. ब्रूक टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने अपने पहले 10 विदेशी टेस्ट मैचों में सात शतक लगाए हैं. 25 साल के ब्रूक ने डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ा. जिन्होंने 10 विदेशी टेस्ट मैचों में छह शतक लगाए थे. इंग्लैंड के केन बैरिंगटन ने भी अपने पहले 10 विदेशी टेस्ट में छह शतक लगाए थे.

ब्रूक का विदेशी टेस्ट मैचों में गजब का रिकॉर्ड है. उन्होंने 10 टेस्ट में 89.35 की औसत से 1519 रन बनाए हैं. इसके उलट ब्रूक ने घरेलू मैदान पर सिर्फ एक शतक बनाया है. इस साल की शुरुआत में भारत दौरे से चूकने के बाद ब्रूक ने अब तक अपने करियर में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में विदेशी टेस्ट खेले हैं. दोनों देशों में दो-दो दौरे किए हैं. पाकिस्तान में ब्रूक ने छह टेस्ट मैचों में चार शतक लगाए हैं, जिसमें अक्टूबर में एक ऐतिहासिक तिहरा शतक भी शामिल है. न्यूजीलैंड में उन्होंने चार टेस्ट में तीन शतक लगाए हैं.