Breaking News

IndiGo क्राइसिस: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 150 उड़ानें रद्द     |   छत्तीसगढ़: जशपुर के पट्राटोली में कार ट्रेलर से टकराई, पांच युवकों की मौत     |   ऑपरेशनल दिक्कतों के बीच चेन्नई एयरपोर्ट पर 38 उड़ानें रद्द     |   गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में अब तक 25 लोगों की मौत, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज     |   इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें     |  

केन विलियमसन ने की शुभमन गिल की तारीफ, कहा- उन्होंने कप्तानी की भूमिका को बहुत अच्छी तरह से निभाया

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान केन विलियमसन का कहना है कि शुभमन गिल ने कप्तानी की भूमिका को बहुत अच्छी तरह से निभाया है। केन विलियमसन ने कहा है कि गिल एक "विशेष खिलाड़ी" हैं और उनमें एक अच्छे लीडर के सभी गुण मौजूद हैं। 

विलियमसन, जो कुछ समय के लिए आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटन्स (जीटी) में गिल की कप्तानी में खेले थे। उन्होंने कहा कि उन्हें हमेशा लगता था कि पंजाब के इस बल्लेबाज़ के लिए कप्तानी करना सही रहेगा।भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत से पहले रोहित शर्मा के लंबे प्रारूप को छोड़ने के फैसले के बाद 25 वर्षीय इस खिलाड़ी ने यह महत्वपूर्ण पद संभाला था।

विलियमसन ने कहा, "शुभमन को खेलते हुए देखना और वह अपनी उम्र से कहीं अधिक बुद्धिमान हैं और आप जानते हैं कि जिम्मेदारी स्वाभाविक रूप से कुछ ऐसी चीज है जिसे वह लेना चाहेंगे। इसलिए उन्हें यह अवसर मिलना मेरे लिए कोई आश्चर्य की बात नहीं थी, लेकिन आप जानते हैं कि खिलाड़ी की गुणवत्ता कुछ ऐसी है जिसे कहने की जरूरत नहीं है।"