Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

ICC CT 2025: बेन डकेट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा शानदार शतक, खेली 165 रनों की पारी

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने शनिवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अभियान के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जमाया। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने स्पेंसर जॉनसन की गेंद पर लगातार दो चौकों के साथ 95 गेंदों में अपना तीसरा वनडे शतक बनाया।

बेन डकेट ने ठोस पारी खेलकर इंग्लैंड की पारी को संभाला और फिल साल्ट के जल्दी आउट होने के बाद महत्वपूर्ण साझेदारियां निभाईं। डकेट ने जेमी स्मिथ के साथ मिलकर 30 रन की साझेदारी की और फिर जो रूट के साथ 158 रन की गेम चेंजर साझेदारी कर इंग्लैंड के स्कोर को 8 विकेट पर 351 रनों तक पहुंचाने में अहम रोल निभाया।