Breaking News

IndiGo क्राइसिस: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 150 उड़ानें रद्द     |   छत्तीसगढ़: जशपुर के पट्राटोली में कार ट्रेलर से टकराई, पांच युवकों की मौत     |   ऑपरेशनल दिक्कतों के बीच चेन्नई एयरपोर्ट पर 38 उड़ानें रद्द     |   गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में अब तक 25 लोगों की मौत, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज     |   इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें     |  

आपके बिना ड्रेसिंग रूम पहले जैसा नहीं रहेगा... विराट कोहली के संन्यास पर बोले सिराज

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने पूर्व कप्तान कोहली को याद किया। सिराज ने 'इंस्टाग्राम' पर लिखा, "टेस्ट क्रिकेट में आपके शानदार करियर के लिए बधाई। आपकी विरासत हमेशा रहेगी।" "आपने मेरे जैसे क्रिकेटरों की कई पीढ़ियों को प्रेरित किया है और अपनी उपलब्धियों और अपने व्यवहार से ऐसा करना जारी रखेंगे भैया।"

"आपके बिना ड्रेसिंग रूम पहले जैसा नहीं रहेगा। हमेशा मेरा साथ देने और मुझे अच्छा करने के लिए प्रेरित करने के लिए धन्यवाद। आपको शुभकामनाएं। किंग @virat.kohli भैया।"

भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी टेस्ट टीम को बदलने के लिए अपने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम के अपने साथी की तारीफ की। उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा, "विराट ने टेस्ट प्रारूप में जिस तरह से कप्तानी की, एक टीम के रूप में जिस तरह से हमने बदलाव किया, उसका श्रेय उन्हें जाता है।"

"मुझे लगता है कि इसका कारण मैदान पर विराट का स्वभाव है। वो आक्रामक हैं, ये हम सभी जानते हैं और टेस्ट क्रिकेट में आपको कहीं न कहीं उस स्वभाव की जरूरत होती है, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट एक ऐसा प्रारूप है जो पांच दिनों तक चलता है।"