Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया सेंट्रल कॉन्‍ट्रैक्‍ट का ऐलान, 3 नए खिलाड़ियों को मिली जगह

Cricket Australia: आईपीएल का सीजन 18 जारी है, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के टॉप प्लेयर्स टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी कर दी है. सैम कोंस्टास समेत लिस्ट में 3 नए खिलाड़ियों को पहली बार जगह मिली है. कोंस्टास ने पिछले साल 26 दिसंबर के भारत की खिलाफ अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू मैच खेला था. इस टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 60 और दूसरी में 8 रन बनाए थे. अभी तक उन्होंने सिर्फ 2 ही अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट खेले हैं.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल प्लेयर्स

  • जेवियर बार्टलेट
  • स्कॉट बोलैंड
  • एलेक्स कैरी
  • पैट कमिंस
  • नाथन एलिस
  • कैमरन ग्रीन
  • जोश हेज़लवुड
  • ट्रैविस हेड
  • जोश इंग्लिस
  • उस्मान ख्वाजा
  • सैम कोंटास
  • मैथ्यू कुहनेमन
  • मार्नस लाबुशेन
  • नाथन लियोन
  • मिशेल मार्श
  • ग्लेन मैक्सवेल
  • लांस मॉरिस
  • झाई रिचर्डसन
  • माट शॉर्ट
  • स्टीव स्मिथ
  • मिशेल स्टार्क
  • ब्यू वेबस्टर
  • एडम ज़म्पा

2025-26 सीजन में ऑस्ट्रेलिया का प्लान

2025-26 सीजन में ऑस्ट्रेलिया 19 बाइलेटरल T20 मुकाबले खेलने वाला है. इसके अलावा उसे अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में शिरकत करना है. T20 सीरीज के अलावा 2025-26 सीजन में वो 9 वनडे मुकाबले और 7 टेस्ट मैच खेलेगा. ये मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के पास अपने कॉन्ट्रेक्ट को अपग्रेड करने का सुनहरा अवसर होगा.